पटना:बिहार में लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) में भी लगातार पटना एयरपोर्ट(Patna Airport) से हवाई जहाज का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों की संख्या कम होने के कारण लगातार विमानों को रद्द किया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट से 10 जोड़े विमान को रद्द करने की सूचना है, लेकिन हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. रविवार पटना एयरपोर्ट से 3100 लोगों ने अन्य शहर जाने के लिए टिकट बुक करवाया है.
ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर 22 जोड़ी विमान रद्द, यात्रियों की कमी बताया जा रहा कारण
हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा
पिछले सप्ताह में अमूमन 1000 से 1300 यात्री ही प्रतिदिन पटना एयरपोर्ट से सफर कर रहे थे. लॉकडाउन की वजह से यात्रियों की संख्या में भारी कमी होने से कई विमानन कंपनियां लगातार अपने विमानों को रद्द कर रहीं थी. लेकिन रविवार को पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी गयी.
ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन शुरू
अब हवाई सफर करने से परहेज नहीं
बिहार में घटते कोरोना संक्रमण के कारण अब लोग हवाई सफर करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. फिलहाल यास तूफान के कारण बिहार से अन्य शहर को जाने वाली कई ट्रेनें भी रद्द हैं. उम्मीद है कि अब लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में हवाई सफर कर दूसरे शहर जाएंगे.