पटना: राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि पटना जिला में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक सौ पार कर चुकी है और वर्तमान में 56 मरीज विभिन्न आइसोलेशन सेंटर में इलाजरत हैं. कुछ लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि जिला में मात्र एक मरीज की ही कोरोना से मौत हुई है.
'बीएमपी में कई जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव'
सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि बीएमपी के जवानों में कोरोना का संक्रमण फैलने से पटना जिला के कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि बीएमपी में कई जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीएमपी के जवान एक ही जगह बैरक में रहते हैं. इसलिए पूरे बैरक को ही क्वॉरेंटाइन सेंटर घोषित कर दिया गया है.