बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अब तक 1184 प्रवासी कोरोना संक्रमित, 58 हजार 905 सैंपल की हुई जांच

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पहली बार क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों और उनको दी जा रही सुविधा का जायजा लिया. नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश के 10 जिलों के करीब 20 क्वॉरेंटाइन सेंटर के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने एक-एक करके कई लोगों का हाल जाना.

Bihar
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह

By

Published : May 23, 2020, 4:02 PM IST

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों के आने का सिललिला लगातार जारी है. जितने लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी टेस्टिंग भी उसी तेजी से हो रही है. जिसमें काफी लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं.

बढ़ रही है मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बिहार में लगातार टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई जा रही है. 3 मई के बाद आए प्रवासियों के किए गए सैंपल जांच में 1 हजार 184 पॉजिटिव पाए गए. जो पॉजिटिव नहीं हैं और बाहर से आ रहे हैं उन्हें अपने-अपने जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाहर से लोग अब ज्यादा आ रहे हैं, इसलिए मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है.

जानकारी देते स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह

58,905 सैंपल जांच में 2,105 पॉजिटिव
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 58 हजार 905 जांच किए जा चुके हैं, जिनमें से 2 हजार 105 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 36 लोग ठीक हो चुके हैं, अब तक कुल 629 लोग कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं.

सीएम ने जाना मरीजों का हाल
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शुक्रवार को पहली बार क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों और उनको दी जा रही सुविधा का जायजा लिया. नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश के 10 जिलों के करीब 20 क्वॉरेंटाइन सेंटर के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने एक-एक करके कई लोगों का हाल जाना. साथ ही प्रवासी मजदूरों से अपील की कि वह यहां आराम से रहें, सोशल डिसटेंसिंग का पालन करें क्योंकि कोरोना से बचने का यही एक तरीके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details