पटना: कोरोना वायरस को लेकर लोगों का यह मानना है कि बिहार में कम जांच होने के वजह से संक्रमण की दर कम है, लेकिन तमाम धारणाओं और कयासों के विपरीत प्रदेश में जैसे ही जांच की रफ्तार बढ़ाई गई वैसे ही संक्रमण की दर घटनी शुरू हो गई. जुलाई महीने के 31 दिन और अगस्त महीने के तीन दिनों की बात की जाए तो एक जुलाई को 7,291 जांच की गई, जिसमें 5.05 फीसद रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
घट रहे सक्रमंण के मामले
जिले में 15 जुलाई के बाद जांच में लगातार तेजी लाई गई है. 15 जुलाई को 10,245 सैंपल की जांच में 15.17 रिजल्ट पॉजिटिव मिले, लेकिन तीन अगस्त को एक दिन में 36,524 सैंपल की जांच हुई. जिसमें 6.28 प्रतिशत रिजल्ट पॉजिटिव आए हैं. बिहार में जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमण की दर में कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी कहते हैं कि राज्य के लिए यह राहत की बात है कि जांच बढ़ने के साथ संक्रमण के मामले बढ़े नहीं, बल्कि कम हुए हैं.