पटना:राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की ठीक होने की संख्या में इजाफा हुआ है. एक दिन में 650 लोग कोरोना से जंग जीत कर पूर्णतः ठीक हुए हैं. कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद इसमें से कुछ लोग अस्पताल में एडमिट थे और कुछ होम आइसोलेशन में रह रहे थे. कोरोना जांच की संख्या भी बढ़ाई गई है. पटना प्रमंडल में एक दिन में 7 हजार 915 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया.
क्या कहते हैं प्रमंडलीय आयुक्त
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. बल्कि इससे सावधानी बरतने और सचेत रहने की आवश्यकता है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति काफी संख्या में ठीक हो रहे हैं.
650 मरीज हुए स्वस्थ
पटना प्रमंडल के जिलों में एक अगस्त को कुल 650 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. इसमें पटना के 362, बक्सर के 36, भोजपुर के 31, कैमूर के 25, नालंदा के 89 और रोहतास जिले के 107 मरीज हैं. जो कोरोना से जंग जीत कर पूर्णतः ठीक हुए हैं.
मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग
कोरोना संक्रिमत मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. अस्पताल में भर्ती मरीजों की प्रॉपर निगरानी की जा रही है. जो मरीज होम आइसोलेशन में हैं, उनकी मॉनिटरिंग ऑन कॉल की जा रही है.
संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि हम सबकी सामूहिक जवाबदेही है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस वायरस के खिलाफ जंग में बराबर के भागीदार बने. क्योंकि कुछ लोग की गलती के कारण लगातार वायरस फैल रहा है. हमें सावधानी रखने की सख्त आवश्यकता होगी.