पटना: बिहार में काेरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को राज्य में इस महामारी ने 19 और लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. पहली बार कैमूर जिले से आठ संक्रमित मिले हैं. साथ ही 11 दिन बाद सिवान से भी एक पॉजिटिव मिला है. इसके अलावा इनमें मुंगेर के जमालपुर से चार और सासाराम से छह कोरोना संक्रमित मिले हैं.
कैमूर के चैनपुर से मिले 8 मामले
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कैमूर के चैनपुर से आठ संक्रमित मिले हैं. उन्होंने बताया कि रोहतास की संक्रमित महिला की बेटी का ससुराल चैनपुर में है. अभी कुछ दिनों पहले तक वह रोहतास में थे. अभी दो-तीन दिन पहले ही वह अपने ससुराल लौटी है, जिसके बाद ससुराल लौटी संक्रमित ने अपने ही परिवार के सात अन्य लोगों को संक्रमित किया. इन आठ संक्रमितों में पांच पुरुष और तीन महिलाएं हैं. पुरुषों की आयु चार वर्ष, 12, 17, 24 और 35 वर्ष है. तीन महिलाओं में दो की आयु 18-18 वर्ष और एक की 17 वर्ष है. इन लोगों के साथ ही सिवान के गोरियाकोठी से भी 20 वर्ष का एक संक्रमित युवक मिला है.
मुंगेर और रोहतास से मिले 10 मामले
प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मुंगेर के 4 संक्रमितों में तीन महिलाएं जबकि एक पुरुष है, जिनकी आयु 68, 61 और 60 वर्ष है. वहीं, पुरुष की आयु 30 वर्ष है. इधर, सासाराम से 6 संक्रमित केस मिले हैं. इनमें 36 वर्ष की एक महिला और 28, 20, 63, 38 और 17 वर्ष के पांच पुरुष है. ये सभी दो दिन पहले ही सासाराम से मिली संक्रमित महिला के संपर्क में आए थे.