बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, जांच के लिए रोज आ रहे 350 सैंपल - पीएमसीएच के अधीक्षक

डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि रोजाना 350 की संख्या में सैंपल जांच किए जा रहे हैं. जिस दिन सैंपल लिया जा रहा है, उसी दिन रिपोर्ट देने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीएमसीएच में गया, वैशाली और छपरा के मरीजों का सैंपल जांच के लिए आ रहा है.

patna
patna

By

Published : May 24, 2020, 8:54 PM IST

पटनाःपीएमसीएच में इन दिनों कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले चार दिनों में यहां अब तक 65 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. यहां रोजाना 350 के लगभग सैंपलों की जांच की जा रही है. इसके लिए डॉक्टरों की टीम माइक्रोबायोलॉजी विभाग में तीन शिफ्ट में काम कर रही हैं.

65 से ज्यादा पॉजिटिव मामले
पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि कोरोना के नए मरीजों में मुख्यतः सभी प्रवासी मजदूर ही है और सभी की ट्रैवल हिस्ट्री गुजरात महाराष्ट्र और नई दिल्ली से जुड़ी है. उन्होंने बताया कि पिछले 4 दिनों में अब तक 65 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और आज का रिपोर्ट देर रात तक आएगा.

पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी

माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांच
डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि रोजाना 350 की संख्या में सैंपल जांच किए जा रहे हैं. जिस दिन सैंपल लिया जा रहा है उसी दिन रिपोर्ट देने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीएमसीएच में गया, वैशाली और छपरा के मरीजों का सैंपल जांच के लिए आ रहा है. जो अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांच किए जा रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

31 सस्पेक्टेड मरीज मौजूद
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि वर्तमान में पीएमसीएच में कोरोना के 31 सस्पेक्टेड मरीज मौजूद है. रविवार के दिन 13 मरीजों का सैंपल कलेक्ट किया गया और सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. उन्होंने बताया कि 11 नए सस्पेक्टेड रविवार के दिन पीएमसीएच एडमिट हुए हैं.

दो लॉट में कलेक्ट किए जा रहे सैंपल
डॉ. विमल कारक ने बताया कि दो लॉट में सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है. रविवार को पहले लौट में 182 सैंपल जांच में 9 पॉजिटिव पाए गए और 18 की जांच के घेरे में है. जिन्हें रीटेस्ट किया जा रहा है. बाकी सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details