पटना:बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1455 हो गई है. एक्टिव मरीजों में 45.65% का इजाफा तीन दिनों में हुआ है. पिछले 3 दिन यानी रविवार, सोमवार और मंगलवार को कुल संख्या बढ़ी है. रविवार को 351 नये मामले सामने आए वहीं सोमवार को 239 और मंगलवार को 74 कोरोना केस मिले हैं.
प्रवेश द्वार पर ही की जाती है थर्मल स्कैनिंग यह भी पढ़ें-लहर लूटने के चक्कर में हो गया कोरोना का कहर
बिहार में 1455 कोरोना एक्टिव
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट से फिलहाल 48 जोड़े विमानों का परिचालन प्रतिदिन किया जा रहा है.
पटना एयरपोर्ट पर सतर्कता बरती जा रही है. महाराष्ट्र और पंजाब से आने वाले सभी विमान यात्रियों का रैपिड टेस्ट किया जा रहा है. वहीं जो भी लोग अन्य शहरों को जा रहे हैं, प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्कैनिंग की जाती है. एयरपोर्ट पर कोई भी यात्री या उनके परिजन बिना मास्क के न आए, इसको लेकर भी एयरपोर्ट अथॉरिटी पूरी तरह सतर्क है.
'अभी भी सतर्कता जरूरी है क्योंकि कोरोना का दूसरा वेब फिर से आ गया है. एयरपोर्ट के अंदर भी कोरोना की जांच की गयी है. बाहर आकर देख रहे हैं कि कुछ लोग लापरवाह हैं जो कि गलत है. पटना एयरपोर्ट पर कहीं ना कहीं जो भी यात्री और उनके परिजन हैं, वे सतर्क नजर आ रहे हैं.'- उमेश सिंह, यात्री