पटना: बिहार में कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. राज्य में बुधवार को इस साल एक दिन में सबसे अधिक 1,527 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 522 नए मरीज सामने आए हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के कारण रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के डर से सहमे मजदूर लौटने लगे अपने घर, कहा- वो दिन फिर नहीं देखना
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य में 1,527 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,71,919 पहुंच गई है. वहीं, पटना एम्स में 4 डॉक्टर और 4 नर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव ने यह जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें: CM नीतीश ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा, पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का आदेश
रिकवरी रेट 97.24 प्रतिशत
कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 553 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. अब तक 2,64,402 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 97.24 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 85,050 नमूनों की जांच की गई है.
24 घंटे के दौरान तीन कोरोना संक्रमितों की मौत
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 1,591 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. पटना में बुधवार को 522 नए मरीज सामने आए हैं. अन्य जिलों की तुलना में पटना में अब तक सबसे अधिक 56,614 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें 53,583 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं जबकि 469 संक्रमितों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात करेंगे पीएम मोदी: अश्विनी कुमार चौबे
पिछले 24 घंटे, गया में 128, भागलपुर में 78 मामले
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान गया में 128, भागलपुर में 78, जहानाबाद में 68, भोजपुर में 39, मुजफ्फरपुर में 74, मुंगेर व सीवान में 32-32, वैशाली और पश्चिम चंपारण में 28-28 तथा गोपालगंज में 31 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.
डॉक्टर-स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी 31 मई तक रद्द
बता दें कि कोरोना महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल संस्थाओं में कार्यरत डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, संविदाकर्मी, पारा मेडिकल कर्मी सहित अन्य कर्मियों की छुट्टी 31 मई 2021 तक रद्द कर दी गयी हैं.
इसे भी पढ़ें: पटना के अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं लोग, चिंताजनक हैं हालात