पटना: बिहार में कोरोना के दूसरे लहर पर ब्रेक लगता दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों में आंकड़ों में जबरदस्त गिरावट आई है. जिससे बिहारवासी राहत का सांस ले रहे हैं. राजधानी पटना में भी संक्रमण अंडर कंट्रोल है. आंकड़ा 1000 के भीतर सिमट चुका है.
यह भी पढ़ें- बिहार में मिले कोरोना के 4 हजार 375 नए मामले, कुल 4,442 लोगों ने गंवाई जान
संक्रमितों की संख्या सिमटी
बिहार में नए संक्रमित मरीजों की संख्या 4,375 पर सिमट कर रह गई है. राजधानी पटना में कुल 725 संक्रमित मरीज मिले हैं. कुल 103 मौतें हुई हैं. बिहार में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 45000 रह गई है. कुल मिलाकर 8,676 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राज्य में कुल मिलाकर 1,40,514 जांच हुए हैं. रिकवरी रेट 92.12% तक पहुंच गया है.