पटना:आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 45 फीसदी बूथों की संख्या बढ़ाई जा रही है. बिहार में तकरीबन 1 लाख 6 हजार मतदान केंद्रों की संख्या होगी. कोरोना से उत्पन्न स्थिति के बाद भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने को निर्देश दिए गए हैं.
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में 45 प्रतिशत बूथों की संख्या बढ़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आज राजनीतिक दलों के साथ बैठक के बाद भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई है.
एचआर श्रीनिवास ने की प्रेस वार्ता '1000 मतदाताओं पर होगा एक बूथ का निर्माण'
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार की राजनीतिक दलों के सुझाव और मांगों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पूर्व में तकरीबन 1500 से 1600 मतदाताओं पर एक बूथ का निर्माण किया जाता था. लेकिन कोविड-19 देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में 1000 मतदाताओं पर एक बूथ का निर्माण किया जा रहा है. इसके कारण राज्य में 45% मतदान केंद्रों की संख्या बढ़नी तय है.
'कोविड-19 से प्रभावित होगा विधानसभा चुनाव'
बिहार में पूर्व में तकरीबन 72000 मतदान केंद्र थे, जो आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़कर 1 लाख 6 हजार के करीब हो जाएंगे. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने चुनाव प्रचार को लेकर बताया कि कोविड-19 देखते हुए इस पर लंबी चर्चा हुई. आगामी विधानसभा चुनाव में कोविड-19 का पूरा प्रभाव रहेगा और यह आयोग के साथ-साथ राजनीतिक दलों के लिए भी चुनौतीपूर्ण होगा.