पटना में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अस्पतालों में बढ़ाई जा रही बेड की संख्या - पटना में कोविड केयर सेंटर
पटना में बढ़ रहे कोरोन के मामलों को देखते हुए राजधानी के सभी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स से स्वास्थ्य विभाग लगातार को-ऑर्डिनेट कर रहा है और जरूरत अनुसार मरीजों को रेफर भी किया रहा है.
Patna
By
Published : Apr 5, 2021, 4:58 PM IST
पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में अगर आप अभी भी लापरवाह है तो समय रहते सचेत हो जाएं. हालात किस प्रकार बिगड़ सकते हैं इसका अंदाजा आप स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों से लगा सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रहा है और जो कोरोना डेडिकेटेड हॉस्पिटल संक्रमण में कमी आने के बाद बंद हो गए थे उन्हें अब फिर से शुरू किया जा रहा है.
पटना के सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया 'जिस प्रकार से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी पटना के सभी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स से स्वास्थ्य विभाग लगातार कोऑर्डिनेट कर रहा है और जरूरत अनुसार मरीजों को एडमिट होने के लिए रेफर भी किया रहा है.'
सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी
उन्होंने कहा कि पूर्व में जो कोविड डेडिकेटेड सेंटर चल रहे थे. उन्हें फिर से सुचारू किया गया है. इसमें पटना का अशोका होटल और कंगन घाट कोविड केयर सेंटर भी शामिल है. बिहटा स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल में फिर से 500 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर शुरू किया जा रहा है. इसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई है. जिला स्वास्थ समिति की तरफ से वहां एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों का टीम भेजी जाएगी, जो कोरोना मरीजों की देखभाल और इलाज करेंगे. इसके अलावा जिले के सभी पीएचसी व सीएचसी को यह निर्देशित किया गया है कि वह अपने यहां कुछ बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखे, ताकि आपात स्थिति पर इसका उपयोग हो सके.
देखें वीडियो
सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि पटना के होटल अशोका में बने कोविड-19 केयर सेंटर में 165 बेड की व्यवस्था है और सभी बेड पर ऑक्सीजन की भी सुविधा है. वर्तमान में यहां 4 से 5 मरीज एडमिट है. पटना में कंकड़बाग, राजीव नगर, दानापुर, फुलवारी और श्री कृष्णा के इलाके से काफी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं. इन इलाकों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है और यहां के सभी लोगों का कोरोना का जांच कराया जा रहा है. इसके लिए मोबाइल टीम लोकेशन पर जाकर सैंपल इकट्ठा कर रही है.