बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः पुनपुन में सड़क सुरक्षा माह के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन - Yamalook Nukkad Natak in Patna

सड़क सुरक्षा माह के तहत पुनपुन के डुमरी गांव में 'यमलोक' नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. नाटक के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई कि जो सड़क पर लापरवाह होकर वाहन चलाते है, वैसे लोगों को यमराज अपने साथ ले जाते हैं.

पटना
पटना

By

Published : Feb 7, 2021, 7:26 PM IST

पटना(पुनपुन): सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुनपुन के ग्रामीण इलाके में जागरुकता अभियान चलाया गया. इसके तहत लोगों को सड़क पर वाहन चलने के दौरान बरती जानी वाली सावधानियों के बारे में बताया गया.

'यमलोक' नुक्कड़ नाटक
कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. इसी कड़ी में पुनपुन के डुमरी गांव में 'यमलोक' नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.

ये भी पढ़ेंःचमोली में टूटा ग्लेशियर तो बिहार में सरकार हुई अलर्ट, घटना पर CM नीतीश ने जताया दुख

नाटक के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई कि जो सड़क पर लापरवाह होकर वाहन चलाते है, वैसे लोगों को यमराज अपने साथ ले जाते हैं. इसलिए वाहन चलाते समय हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए और बाइक सवारों को हेलमेल लगाना नहीं भूलना चाहिए. इस मौके पर पुनपुन थाना के इंस्पेक्टर कुंदन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details