बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: NTPC ने स्वच्छता सेवा 2019 के तहत चलाया अभियान, नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया संदेश - patna news

सूचना और जनसंपर्क पदाधिकारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार ने एनटीपीसी को स्वच्छता सेवा 2019 के तहत जन जागरण के लिए कुछ कार्यक्रम कराने के आदेश दिए थे.

नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता का संदेश

By

Published : Sep 20, 2019, 2:38 PM IST

पटना: राजधानी के बाढ़ एनटीपीसी ने राजकीय लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया. जिसमें कलाकारों ने छात्र-छात्राओं के बीच नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया. जिससे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार हो सके.

स्कूलों में छात्राओं को किया स्वच्छता के लिए जागरुक

स्वच्छता के प्रति किया जागरुक
इस अवसर पर किरण कला निकेतन पंडारक के कलाकारों ने विद्यालय में सैकड़ों छात्र-छात्राओं के बीच नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह भी बताया गया कि प्लास्टिक का उपयोग और खुले में शौच करना स्वास्थ के लिए कितना हानिकारक है. इससे उत्पन्न होने वाली सभी हानियों के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई. ताकि छात्र जागरूक हों और आस-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करें.

नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता का संदेश

भारत सरकार ने दिया था आदेश
सूचना और जनसंपर्क पदाधिकारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार ने एनटीपीसी को स्वच्छता सेवा 2019 के तहत जन जागरण के लिए कार्यक्रम कराने को आदेश दिया था. जिसमें हमने अपनी परियोजना प्रभावित गांव के तीन स्कूलों का चयन किया. तीनों स्कूल में हमने अलग-अलग तरीके से स्वच्छता का संदेश दिया. किसी स्कूल में फिल्मों के जरिए तो किसी में नुक्कड़ नाटक के जरिए छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details