पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. जिसकी सुगबुगाहट सभी राजनीतिक दलों में दिखने लगी है. एक तरफ कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में केंद्रीय नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो वहीं कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने सरकार के विरोध में मंच बनाया.
विधानसभा चुनाव को लेकर सदाकत आश्रम में NSUI का कार्यक्रम, कई बड़े नेता रहे मौजूद - पटना की खबर
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुस्त पड़ी बिहार प्रदेश कांग्रेस अचानक काफी ऊर्जावान दिख रही है. पिछले दिनों बिहार प्रदेश कांग्रेस के युवा प्रकोष्ठ और छात्र प्रकोष्ठ ने सरकार के खिलाफ कई धरना कार्यक्रम किए.
विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यक्रम
लंबे अरसे के बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस का छात्र विंग काफी एक्टिव दिखा. पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले आगामी विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने कई बदलाव देखने को मिल रहा है. पार्टी के हर प्रकोष्ठ चाहे वह युवा हो, छात्र हो, महिला हो या अल्पसंख्यक सभी अपने अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और खासतौर से राज्य की वर्तमान सरकार के खिलाफ जनता को संदेश पहुंचा रहे हैं.
ऊर्जावान दिख रही है सुस्त पड़ी कांग्रेस
गौरतलब है कि सुस्त पड़ी बिहार प्रदेश कांग्रेस अचानक काफी ऊर्जावान दिख रही है. पिछले दिनों भी बिहार प्रदेश कांग्रेस के युवा प्रकोष्ठ और छात्र प्रकोष्ठ ने सरकार के खिलाफ कई धरना कार्यक्रम किए. अब देखने वाली बात यह होगी कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के इन गतिविधियों का क्या असर पड़ता है.