बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर बंटा, NRC होगी बड़ी चुनौती

निखिल आनंद ने कहा कि बीजेपी अपने संकल्प पत्र के साथ प्रतिबंध है. मोदी सरकार अब एनआरसी पर काम करेगी. 2024 चुनाव से पहले सभी वादे भाजपा पूरी कर लेगी.

पटना
पटना

By

Published : Dec 14, 2019, 11:49 PM IST

पटना: पूरे देश में नागरिकता संशोधित कानून को लेकर विपक्ष विरोध कर रहा है. जेडीयू में भी इस मुद्दे को लेकर दो गुट दिख रहा है. जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने इसका विरोध किया है. वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि कोई नेता विरोध करते हैं, तो उसका कोई मतलब नहीं है.

प्रशांत किशोर ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून पर हम अपने स्टैंड पर कायम हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात हुई है. नीतीश कुमार ने कहा है कि यह नागरिकता देने के लिए बिल है. इसमें कोई बुराई नहीं है. नागरिकता संशोधन के साथ-साथ अगर एनआरसी आती है, तो यह देश को बांटने वाला होगा. एनआरसी के मुद्दे पर जेडीयू बीजेपी साथ नहीं है.

प्रशांत किशोर और निखिल आनंद का बयान

ये भी पढ़ें: नीतीश से मिले pk, कहा- CCA से दिक्कत नहीं, NRC से जुड़ने के बाद खतरनाक

'सभी वादे होंगे पूरे'
वहीं, निखिल आनंद ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर सीएम नीतीश कुमार, आरसीपी सिंह, ललन सिंह ने सरकार का समर्थन किया है. इस मुद्दे को लेकर अगर नेता विरोध करते हैं, तो उसका कोई मतलब नहीं है. बीजेपी अपने संकल्प पत्र के साथ प्रतिबंध है. मोदी सरकार अब एनआरसी पर काम करेगी. 2024 चुनाव से पहले सभी वादे भाजपा पूरी कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details