पटना: पूरे देश में नागरिकता संशोधित कानून को लेकर विपक्ष विरोध कर रहा है. जेडीयू में भी इस मुद्दे को लेकर दो गुट दिख रहा है. जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने इसका विरोध किया है. वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि कोई नेता विरोध करते हैं, तो उसका कोई मतलब नहीं है.
प्रशांत किशोर ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून पर हम अपने स्टैंड पर कायम हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात हुई है. नीतीश कुमार ने कहा है कि यह नागरिकता देने के लिए बिल है. इसमें कोई बुराई नहीं है. नागरिकता संशोधन के साथ-साथ अगर एनआरसी आती है, तो यह देश को बांटने वाला होगा. एनआरसी के मुद्दे पर जेडीयू बीजेपी साथ नहीं है.