पटना: बिहार की राजधानी पटना में अब महिलाएं (Women Will Clean Patna City) शहर की सफाई करते दिखाई देंगी तो हैरान होने की जरूरत नहीं है. अब महिलाएं घर में कैद नहीं रहेंगी, बल्कि बड़ी-बड़ी मशीनों से चुटकी में शहर की सफाई करेंगी. पहली बार महिलाएं मेनहोल और सीवरेज की सफाई कर रही हैं. खास बात यह है कि महिलाएं यह कार्य ट्रेनिंग दिए जाने के बाद आधुनिक साजो सामान के साथ कर रही हैं.
यह भी पढ़ेंः'मैं.. सो कॉल्ड ग्रेजुएट चायवाली, हद भूल गए थे.. ये बिहार है'.. रोते हुए VIDEO VIRAL
एक साल पहले बनी योजनाः दरअसल इस योजना का आगाज लगभग एक साल पहले हुआ था. तब यह निर्णय लिया गया था कि बिहार के शहरी निकायों में महिला सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी. महिलाओं को सफाई के लिए आधुनिक मशीनें चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. पटना नगर निगम से इसकी शुरुआत की जाएगी. इसमें सफलता मिलने के बाद राज्य के दूसरे शहरी निकायों में इसका विस्तार किया जाएगा.
मेनहोल व सीवरेज की सफाईः राजधानी पटना में 30 महिलाओं को मैनहोल और सीवरेज की सफाई के लिए ट्रेनिंग देकर टीम बनायी गयी है. इन महिलाओं को टीम में बांटा गया है. टीम का नाम गंगा, कावेरी, गोदावरी, सतलुज, गंडक और गोमती रखा गया है. प्रत्येक ग्रुप में 5 महिलाओं को शामिल किया गया है.