बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अस्पताल में हुए छेड़छाड़ मामले में अब एएफएसएल रिपोर्ट का है इंतजार - patna police

पटना (Patna) में मृतक रौशन राज की पत्नी ने निजी अस्पताल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाये थे. पुलिस ने मामले में एविडेंस को जांच के लिए एफएसएल भेजा है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना

By

Published : Sep 11, 2021, 11:02 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) में 13 मई को मृतक रौशन राज की पत्नी ने निजी अस्पताल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाये थे. पुलिस ने मामले में एविडेंस को जांच के लिए एफएसएल भेजा है. पुलिस अब एफएसएल जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

ये भी पढ़ें-आरा सदर अस्पताल में 'बोरे' पर सिस्टम! तेजस्वी बोले- यही है नीतीश के 16 वर्षों का भाजपाई विकास

दरअसल, मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस इस मामले में अब तक कई लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल मामले में पुलिस ने सारे एविडेंस को एफएसएल जांच के लिए कोलकाता भेज दिया है. पुलिस अब एफएसएल जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस जांच रिपोर्ट को जिला प्रशासन की टीम को सौंपेगी और आदेश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही ये एफएसएल रिपोर्ट आ जायेगी.

दरअसल, नोएडा के इंजीनियर रौशन राज की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. मौत के बाद पत्नी रूची रौशन ने अस्पताल प्रशासन पर ऑक्सीजन गैस ब्लैक करने, दो लोगों पर छेड़छाड़ का आरोप और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था. इस घटना के बाद पत्नी ने मीडिया के सामने सारी बात बताई थी. इसके बाद अगले दिन वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई. वहीं, इस मामले में जिला प्रशासन ने एक जांच कमेटी का भी गठन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details