बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अब एक-एक गांव और गलियां होंगी सेनेटाइज

कोरोना वायरस अब उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पहुंच गया है. अब तक मौत के ज्यादातर मामले शहरों से आ रहे थे, लेकिन छोटे जिलों व ग्रामीण इलाके में भी मौत का ग्राफ बढ़ने लगा है. ऐसे में कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों ने अब गांवों को भी सैनिटाइज कराने की मांग की है. पढ़ें रिपोर्ट

bihar
गांव में सेनेटाइज

By

Published : May 14, 2021, 12:24 AM IST

पटना: बिहार के गांवों में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए अब सरकार गांवों को भी सैनिटाइज करने का निर्णय लिया है. बिहार केपंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण तीव्र गति से पंचायतो में बढ़ने के कारण सरकार ने गांवों के भीड़-भाड़ वाले इलाकों को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें:जल्द मिलेगी 2 से 18 आयु वर्ग वालों को वैक्सीन, ट्रायल को मिली मंजूरी: अश्विनी चौबे

उन्होंने कहा कि सोडियम हाइपोक्लोराइड से पंचायत में उपलब्ध 15 वें वित्त आयोग के अनटाइड अनुदान से सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव की देखरेख में ग्रामीण क्षेत्र के धार्मिक स्थलों, सामुदायिक भवनों, पंचायत सरकार भवनों, हाट बाजार एवं भीड-भाड़ भरे क्षेत्र को चिन्हित कर व्यापक पैमाने पर सैनिटाइज करने का सख्त निर्देश दिया गया है.

''प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी का यह दायित्व होगा कि अपने अधीनस्थ प्रखंड की पंचायतों में सैनेटाइजेशन कार्य का व्यक्तिगत रूप से नियमित देखरेख करेंगे. सैनेटाइजेशन की डेली रिपोर्ट जिला पंचायती राज पदाधिकारी को देना होगा. जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है कि अपने जिले का समेकित प्रतिवेदन पंचायती राज विभाग को देंगे." - सम्राट चौधरी, पंचायती राज मंत्री

मंत्री ने कहा कि शहरों में कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद अब कोरोना गांवों की ओर भी पैर पसार रहा है. गांव में भी लोगों की तबियत खराब होने की खबरें सामने आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details