बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपेंद्र कुशवाहा को लगा बड़ा झटका, रालोसपा का नया ठिकाना आर ब्लॉक रोड नंबर 6 - patna news

रालोसपा को बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने नया कार्यालय आवंटित कर दिया है. आर ब्लॉक वार्ड नंबर 6 में नया कार्यालय आवंटित हुआ है. पहले से जहां पार्टी का कार्यालय चल रहा था उसका विस्तार करने से नीतीश सरकार ने मना कर दिया है.

patna
उपेंद्र कुशवाहा को लगा बड़ा झटका,

By

Published : Jan 22, 2021, 6:22 AM IST

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश सरकार की ओर से बड़ा झटका लगा है. पिछले कई वर्षों से समता पार्टी का दफ्तर जिस जगह पर चल रहा था, उसे सरकार ने अवधि विस्तार देने से इनकार कर दिया है. रालोसपा को नया दफ्तर जरूर आवंटित कर दिया गया है. इसकी जगह रालोसपा को कार्यालय के लिए दूसरी जगह आवंटित की गई है. इससे अब रालोसपा के कार्यालय का एड्रेस भी बदल गया है.

ये भी पढ़ें..बढ़ते अपराध पर सरकार को सोचने की जरूरत- उपेन्द्र कुशवाहा

नीतीश सरकार ने रालोसपा को दिया झटका
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी यानी रालोसपा इस बार विधानसभा चुनाव में खाता तक नहीं खुला है, जबकि उपेंद्र कुशवाहा मुख्यमंत्री उम्मीदवार थे. उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था. हालांकि, चुनाव के बाद नीतीश कुमार के समर्थन में भी कई बयान उपेंद्र कुशवाहा ने दिया है. चर्चा यह भी होने लगी कि उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार के साथ जल्द ही मिल जाएंगे लेकिन वह नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें..राज्य में कानून व्यवस्था सुधारना जरूरी, CM नीतीश को खुद करना होगा मॉनिटरिंग: उपेंद्र कुशवाहा

बदल गया पार्टी का पता
रालोसपा को पुराना कार्यालय फिर से आवंटित नहीं किया गया, लेकिन नया कार्यालय आर ब्लॉक रोड नंबर 6 में जरूर आवंटित कर दिया गया है. केंद्रीय पुल के आवास संख्या ए -1 रालोसपा को मिला है. लंबे समय से पार्टी का कार्यालय C-25 ईस्ट गार्डिनर रोड में संचालित हो रहा था. भवन निर्माण विभाग ने रालोसपा को नया कार्यालय 2 वर्ष के लिए आवंटित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details