पटना:राष्ट्रीय जनता दलके प्रदेश कार्यालय (Rashtriya Janata Dal State Office) में भी अब जनता दरबार लगेगा. इसके बारे में पार्टी के तरफ से विधिवत रूप से जानकारी दे दी गई है. 22 नवंबर को पार्टी के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय में दो विभागों के मंत्री जनसुनवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज के RJD प्रत्याशी पर BJP करेगी केस, तेजस्वी बोले- 'जो करना है करिए.. डरेंगे नहीं'
22 नवंबर से की जाएगी सुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत:पार्टी के प्रधान महासचिव और राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता की तरफ से जारी किए गए सूचना में यह बताया गया है कि राजद के तत्वावधान में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव (Deputy CM Tejashwi Prasad Yadav) के विचार के अनुरूप सुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार 22 नवंबर को की जाएगी. यह जनसुनवाई दिन में एक बजे से तीन बजे तक पार्टी के प्रदेश कार्यालय से की जा रही है.
दो विभागों के मंत्री करेंगे जनसुनवाई:सूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि मंगलवार को राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी अपने अपने विभाग से जुड़ी जन सरोकार की समस्याओं और शिकायतों का निराकरण करेंगे. सूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इन दोनों मंत्रियों से आम जन अपनी-अपनी समस्याओं और शिकायतों का लिखित आवेदन, आवश्यक संलग्न के साथ समाधान की पहल के लिए संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन पर या किसी विपक्ष को ED का नोटिस, ये सब 2024 तक चलेगा- तेजस्वी यादव