पटना:घोसवरी थाने की पुलिस (Ghoswari Police Arrested Criminal Vicky Yadav) ने गोसाई गांव में हुए डबल मर्डर और कई संगीन मामलों के नामजद आरोपी विक्की यादव (Notorious Criminal Vicky Yadav In Patna) को गिरफ्तार कर लिया है. कुल छह मामलों में इसका आपराधिक इतिहासरहा है. अपराधी विक्की यादव हत्या, अपहरण, लूट सहित कई मामलों में फरार चल रहा था.
पढ़ें -Encounter In Khagaria: कुख्यात अपराधी अजय महंत सहित 6 अपराधी गिरफ्तार
अपराधीविक्कीयादव गिरफ्तार:घोसवरी के थानाध्यक्ष संजीव मौअर ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर सादे लिबास में पुलिस गोसाई गांव इलाके में छापामारी करने पहुंची थी तो विक्की यादव ने अपना देसी कट्टा पुलिस टीम पर ही तान दिया था. लेकिन पुलिस ने सूझबूझ का परिचय दिया और अपराधी विक्की यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. विक्की अपने ही गैंग के दिवाकर यादव की हत्या करने की फिराक में था. पिछले कई दिनों से हत्या की योजना बनायी जा रही थी.
"अपराधी विक्की गांव के ही एक बड़े अपराधी की हत्या करने की फिराक में घूम रहा था. पहले से ही कई मामलों को अंजाम देने के बाद विक्की फरार चल रहा था लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. विक्की के घर पर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के मामले में कुर्की जब्ती भी की थी."- संजीव मौअर,थानाध्यक्ष,घोसवरी