बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घोसवरी पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी विक्की यादव, देने वाला था इस वारदात को अंजाम - etv bihar

अपराधी विक्की यादव (Patna Police Arrested Criminal Vicky Yadav) अपने ही गैंग के दिवाकर यादव को मारने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने समय रहते गैंगवार की घटना को होने से रोक दिया. साथ ही विक्की यादव को एक देसी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Patna Police Arrested Criminal Vicky Yadav
Patna Police Arrested Criminal Vicky Yadav

By

Published : May 26, 2022, 1:32 PM IST

पटना:घोसवरी थाने की पुलिस (Ghoswari Police Arrested Criminal Vicky Yadav) ने गोसाई गांव में हुए डबल मर्डर और कई संगीन मामलों के नामजद आरोपी विक्की यादव (Notorious Criminal Vicky Yadav In Patna) को गिरफ्तार कर लिया है. कुल छह मामलों में इसका आपराधिक इतिहासरहा है. अपराधी विक्की यादव हत्या, अपहरण, लूट सहित कई मामलों में फरार चल रहा था.

पढ़ें -Encounter In Khagaria: कुख्यात अपराधी अजय महंत सहित 6 अपराधी गिरफ्तार

अपराधीविक्कीयादव गिरफ्तार:घोसवरी के थानाध्यक्ष संजीव मौअर ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर सादे लिबास में पुलिस गोसाई गांव इलाके में छापामारी करने पहुंची थी तो विक्की यादव ने अपना देसी कट्टा पुलिस टीम पर ही तान दिया था. लेकिन पुलिस ने सूझबूझ का परिचय दिया और अपराधी विक्की यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. विक्की अपने ही गैंग के दिवाकर यादव की हत्या करने की फिराक में था. पिछले कई दिनों से हत्या की योजना बनायी जा रही थी.

"अपराधी विक्की गांव के ही एक बड़े अपराधी की हत्या करने की फिराक में घूम रहा था. पहले से ही कई मामलों को अंजाम देने के बाद विक्की फरार चल रहा था लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. विक्की के घर पर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के मामले में कुर्की जब्ती भी की थी."- संजीव मौअर,थानाध्यक्ष,घोसवरी

दोहरे हत्याकांड का आरोपी:बता दें कि घोसवरी प्रखंड के गोसाई गांव के रहने वाले किसान रामविलास यादव और उसके पुत्र पप्पू यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से विक्की फरार चल रहा था. अब विक्की यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. विक्की के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

पढ़ें -रोहतास में चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details