बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिसके सिर पर था 50 हजार का इनाम, उसे महज 4 दिन में मिल गई बेल, उठने लगे सवाल - कुख्यात अपराधी रवि गोप

50 हजार के इनामी और मोस्ट वांटेड क्रिमिनल रवि गोप को एसटीएफ के विशेष दल ने 6 दिसंबर को पकड़ा था. बाढ़ के एक मैरेज हॉल में रवि विवाह करने आया था तभी एसटीएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया. चार दिन में ही उसे छोटे से मामले में बेल मिल गई. वह नेपाल भाग गया है.

patna police
पटना पुलिस

By

Published : Dec 10, 2020, 5:33 PM IST

पटना: पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. 50 हजार के इनामी जिस कुख्यात अपराधी रवि गोप को एसटीएफ ने बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा था उसे सिर्फ चार दिन में एक छोटे से मामले में बेल मिल गई. मिल रही जानकारी के अनुसार रवि गोप बिहार छोड़कर नेपाल भाग गया है.

रवि गोप को आसानी से बेल मिलने से पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि जिस अपराधी को चार दिन पहले पुलिस खोज रही थी उसे पकड़ में आने के बाद इतनी आसानी से कैसे बेल मिल गई? अब चूक किससे हुई यह तो जांच का विषय है.

यह भी पढ़ें- पटना: नौबतपुर से 2 चावल कारोबारी रहस्यम ढंग से लापता, पुलिस को नहीं मिला अब तक कोई सुराग

एसडीएफ के विशेष दल ने किया था गिरफ्तार
रवि गोप को एसटीएफ के विशेष दल ने 6 दिसंबर को बाढ़ के समीप बैंकट हॉल में शादी रचाने के दौरान गिरफ्तार किया था. बुधवार देर शाम पुलिस मुख्यालय ने भी जानकारी दी थी कि रवि गोप पर पटना के कई थानों में कई मामले दर्ज हैं. उस पर 50 हजार रुपए का इनाम था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए समीक्षा बैठक कर रहे हैं. वह अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि अपराधियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा. ऐसे में इसी तरह आसानी से कुख्यात अपराधियों को बेल मिलता गया तो बिहार में अपराध घटने के जगह बढ़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details