बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कुख्यात अपराधी महेश यादव अपने साथी के साथ गिरफ्तार - Notorious criminal Mahesh Yadav arrested

पटना जिले के मोकामा थाने की पुलिस ने कुख्यात अपराधी महेश यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महेश यादव को इसके सहयोगी के साथ दबोचा.

पटना
पटना

By

Published : Mar 11, 2021, 8:06 PM IST

पटना: कुख्यात अपराधी महेश यादव की गिरफ्तारी के लिए बाढ़ के एसपी अमरीश राहुल के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. जिसमें मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन और सालिमपुर थाने की पुलिस शामिल थी. महेश यादव को सालिमपुर थाने क्षेत्र के दियारा इलाके से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-पटना के रूपसपुर में किन्नरों का हंगामा, थाना छोड़कर भागी पुलिस

महेश यादव पर कई केस दर्ज
थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि महेश यादव पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के साथ कई मामले दर्ज हैं. महेश यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. महेश यादव को कन्हाईपुर में दोहरे हत्याकांड में नामजद अभियुक्त बनाया गया था. दोहरे हत्याकांड के बाद से ही महेश यादव फरार चल रहा था.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता
मोकामा के कन्हाईपुर में श्याम सुंदर यादव और महेश यादव के बीच कई बार गैंगवार की घटना भी देखने को मिली थी. महेश यादव के साथ राजीव यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. महेश यादव की गिरफ्तारी मोकामा पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details