पटना: महज 500 रुपये के लिए रेलव गार्ड पर गोली मारने के मामले का पटना पुलिस ने खुलासा (Patna police revealed) कर लिया है. पुलिस ने कुख्यात अपराधी संजय शाह उर्फ बैलवा के साथ-साथ दो अन्य अपराधियों को एक देसी पिस्टल. एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, सोने के आभूषण और 4 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : Patna Crime News: पटना में स्वर्ण कारोबारी से 15 लाख के गहने की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस
500 रुपये की छिनतई में मार दी थी गोली : पूरे मामले का खुलासा करते हुए रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल बताता कि गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के आसपास बैलवा नाम के अपराधी का बोलबाला है. यह अपराधी महज 500 रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम देने के लिए भी किसी को गोली मारने से नहीं हिचकता. इस घटना को अंजाम देने में छह से सात अपराधी शामिल थे. घटना को अंजाम देकर भागे अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी जारी है.
अपराधियों ने रेलवे गार्ड पर फायर कर दिया था:घटना की रात गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से गुजर रही मालगाड़ी के गार्ड सचिन कुमार को लूटने की मंशा से गार्ड कंपार्टमेंट में चढ़ गये. इन अपराधियों को देखकर सचिन कुमार ने गार्ड रूम का दरवाजा बंद कर लिया. लेकिन बैलवा सहित अन्य अपराधियों ने रेलवे गार्ड सचिन को गोली मार दी थी.
काठ पुल के नीचे की गई है पुलिस की तैनाती :रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल बताते हैं कि गुलजारबाग स्टेशन व पटना जंक्शन से महज कुछ कदमों की दूरी पर मौजूद काठ पुल पर भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. रेल पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए गुलजारबाग रेलवे स्टेशन से कुछ दूर तक और काठ पुल के नीचे रेलवे पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.
"रेलवे गार्ड सचिन को गोली मारने वाले इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस घटना को अंजाम देने में छह से सात अपराधी शामिल थे. घटना को अंजाम देकर भागे अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी जारी है." -प्रमोद कुमार मंडल, रेल एसपी