पटना:बिहार लोक सेवा आयोग ने 66 वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की अधिसूचना जारी कर दी है. मुख्य परीक्षा 5 जून से होगी और इसके लिए पीटी क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी 6 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें:BPSC 66th PT Result : बीपीएससी 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रैल से 30 अप्रैल तक करने की घोषणा की है. आधिकारिक जानकारी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है. बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय में हार्ड कॉपी जमा करने की डेडलाइन 7 मई है. 5 जून से होने वाली मुख्य परीक्षा तीन विषयों की होगी. इनमें एक अनिवार्य विषय है, जो 300 अंकों का होगा. जबकि दो अन्य पेपर हिंदी और सामान्य अध्ययन के होंगे.