बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Inspector Recruitment: दारोगा के 1275 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें कब से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया - Bihar Inspector Recruitment

बिहार में दारोगा भर्ती की जाएगी. दारोगा के 1275 पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है. इनमें 375 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से होगी. वहीं अप्लाई करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर है.

बिहार में दारोगा के 1275 पदों पर भर्ती
बिहार में दारोगा के 1275 पदों पर भर्ती

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2023, 9:38 AM IST

पटना: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग यानी बीपीएसएससी ने दारोगा के 1275 पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया था कि बिहार में 1288 दारोगा के पद जल्द भरे जाएंगे. इसको लेकर अब 1275 पदों पर वैकेंसी निकल दी गई है. इस वैकेंसी के तहत 1288 पद भरे जाएंगे, जिसमें 13 पद स्पोर्ट्स कोटा के हैं.

ये भी पढ़ें:BSSC ने 9 साल बाद निकाली इंटर स्तरीय वैकेंसी, 1,1098 सीटों पर 27 सितंबर से भरे जाएंगे आवेदन

बीपीएसएससी ने जारी की नोटिफिकेशन:बीपीएसएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार 5 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है. आवेदन की प्रक्रिया 5 नवंबर 2023 तक चलेगी.

बिहार में दारोगा के 1275 पदों पर भर्ती: बिहार पुलिस और सेवा आयोग द्वारा दारोगा यानी सब इंस्पेक्टर के लिए जारी किए गए 1275 पदों की वैकेंसी में 375 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें अनरिजर्व्ड कैटिगरी की महिलाओं के लिए 156 सीटें हैं. वहीं इस वैकेंसी में ट्रांसजेंडर के लिए पांच पद आरक्षित हैं. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 441 पद हैं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 111 पद हैं, अनुसूचित जाति के लिए 275 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 16 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 238 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 107 पद और पिछड़े वर्गों की महिला के लिए 82 पद हैं.

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा?:आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के आयु की गणना 01-8-2023 से होगी. सभी श्रेणी के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष होनी चाहिए, जबकि सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष और महिला उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष होगी. पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष और ट्रांसजेंडर के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है. आवेदन के लिए विभिन्न वर्गों के लिए वजन और ऊंचाई के बारे में जानने के लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को विजिट करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details