बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पुलिस सेवा के 6 अफसर बने प्रमोटी IPS, गृह मंत्रालाय ने जारी की अधिसूचना - राकेश दुबे आईपीएस रैंक में प्रोन्नति

बिहार पुलिस सेवा के छह अधिकारियों को आईपीएस रैंक में प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी गई. बात दें कि राकेश दुबे सहित छह अधिकारियों को आज आईपीएस में प्रोन्नति मिली है.

notification-issued
notification-issued

By

Published : Dec 1, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 9:26 PM IST

पटना: बिहार के राज्यपाल के एडीसी राकेश दुबे सहित बिहार पुलिस सेवा के छह अधिकारियों को आईपीएस रैंक में प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी गई. बात दें कि राकेश दुबे सहित जिन अधिकारियों को आज आईपीएस में प्रोन्नति मिली है. उनमें पटना नगर निगम की अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी, बलिराम चौधरी, चंद्रशेखर विद्यार्थी, हरिमोहन शुक्ला और संजय भारती शामिल है.

हालांकि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना में दो अन्य अधिकारियों विश्वजीत दयाल और विजय कुमार का नाम भी शामिल है, लेकिन विश्वजीत दयाल पर जहां उनके खिलाफ चल रहे एक आपराधिक मामला और विजय कुमार के खिलाफ एक विभागीय मामले के लंबित होने के कारण उन्हें प्रोन्नति का लाभ तब तक नहीं मिलेगा जब तक कि वो दोष मुक्त नहीं हो जाते.

प्रोन्नति की अधिसूचना जारी

प्रोन्नत हुए 6 अफसरों के नाम

  • राकेश दुबे
  • शीला ईरानी
  • बलिराम चौधरी
  • चंद्रशेखर विद्यार्थी
  • हरिमोहन शुक्ला
  • संजय भारती
    राकेश दुबे

राकेश कुमार दुबे हैं चर्चित नाम
बिहार पुलिस सेवा के जिन पुलिस अफसरों को प्रमोशन मिला है, उसमें सबसे चर्चित और बड़ा नाम राकेश कुमार दुबे का है. एएसपी राकेश दुबे वर्तमान में राज्यपाल के एडीसी की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं. इनकी गिनती तेज-तर्रार अफसरों में होती है. ये पटना में एएसपी और डीएसपी टाउन की जिम्मेवारी संभाल चुके हैं.

शीला ईरानी

जारी किए गए लिस्ट में दूसरा चर्चित नाम शीला ईरानी का है. वर्तमान में ये पटना नगर निगम में असिस्टेंट कमिश्नर का पद संभाल रही हैं. गौरतलब हो कि मंगलवार को ही गृह मंत्रालय से आदेश जारी हुआ और इसी दिन शीला का जन्मदिन भी है.

Last Updated : Dec 1, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details