पटना: जिले के रूपसपुर पुलिस (Rupaspur Police In Patna) ने अगवा व फिरौती के मामले में कोठवाँ स्थित आरोपी चीकू यादव के घर गुरूवार को इश्तेहार चिपकाया. आरोपी के घर पुलिस ने व्यवहार न्यायालय दानापुर (Civil Court Danapur) के आदेश पर यह इश्तेहार चिपकाया है. इस इश्तेहार के द्वारा बताया गया है कि आरोपी जल्द से जल्द पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करे.
ये भी पढ़ें-बच्चे को अगवा कर हत्या के मामले में खुलासा- '5 लाख की फिरौती के लिए किशोर को मार डाला'
आरोपी के घर इश्तेहार- रूपसपुर थानाध्यक्ष मधुसुदन कुमार (Danapur SHO Madhusudan Kumar) पुलिस बल के साथ कोथवां निवासी चिकू यादव के घर पहुंचे. उसके घर पर निर्देश के तहत इश्तेहार चिपकाया, उस चस्पा किये गये इश्तेहार के द्वारा यह बताया गया है कि आरोपी तीस दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करे. आरोपी ने अगर आत्मसमर्पण नहीं किया तो कोर्ट के आदेश पर घर की कुर्की जब्ती की जाएगी.