बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में फरार आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार, एक महीने में नहीं हुआ सरेंडर तो कुर्क होगी संपत्ति - Crime News Of Patna

दानापुर में फरार आरोपी के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. आरोपी चीकू यादव कई दिनों से फरार चल रहा है. इसलिए पुलिस ने उसे एक महीने की मोहलत देते हुए सरेंडर करने का नोटिस चिपकाया है. अगर आरोपी ऐसा नहीं करता है तो.. पढ़ें पूरी खबर-

घर पर इश्तेहार
घर पर इश्तेहार

By

Published : May 6, 2022, 9:17 AM IST

पटना: जिले के रूपसपुर पुलिस (Rupaspur Police In Patna) ने अगवा व फिरौती के मामले में कोठवाँ स्थित आरोपी चीकू यादव के घर गुरूवार को इश्तेहार चिपकाया. आरोपी के घर पुलिस ने व्यवहार न्यायालय दानापुर (Civil Court Danapur) के आदेश पर यह इश्तेहार चिपकाया है. इस इश्तेहार के द्वारा बताया गया है कि आरोपी जल्द से जल्द पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करे.

ये भी पढ़ें-बच्चे को अगवा कर हत्या के मामले में खुलासा- '5 लाख की फिरौती के लिए किशोर को मार डाला'

आरोपी के घर इश्तेहार- रूपसपुर थानाध्यक्ष मधुसुदन कुमार (Danapur SHO Madhusudan Kumar) पुलिस बल के साथ कोथवां निवासी चिकू यादव के घर पहुंचे. उसके घर पर निर्देश के तहत इश्तेहार चिपकाया, उस चस्पा किये गये इश्तेहार के द्वारा यह बताया गया है कि आरोपी तीस दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करे. आरोपी ने अगर आत्मसमर्पण नहीं किया तो कोर्ट के आदेश पर घर की कुर्की जब्ती की जाएगी.

ये भी पढ़ें-कैमूर में सात लाख की फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

थाने में मामला दर्ज- थानाध्यक्ष ने बताया कि दानापुर थाने के बिचली गली निवासी अजीत कुमार ने कोथवां निवासी चिकू यादव पर अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला दर्ज कराया था. जो थाना कांड संख्या 112/21 दर्ज है. इसी मामले में कोर्ट के एसीजेएम द्वितीय ने सीआरपी धारा 82 के तहत वारंट जारी किया है. एक माह के अंदर आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण नही करता है, तो आरोपी के घर में कुर्की जब्ती करने का आदेश दिया है.



विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details