बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेऊर जेल की बाउंड्री से सटे 40 मकान टूटेंगे, नगर निगम ने भेजा नोटिस - बेऊर जेल के नजदीकी मकान मालिकों को नोटिस

सुरक्षा के मद्देनजर पटना के बेऊर जेल से अगल-बगल में बने 40 मकान मालिकों को प्रशासन ने नोटिस भेजा है. साथ ही उन्हें 28 जुलाई तक घर का नक्शा पेश करने का अल्टीमेटम भी दिया गया है.

beur-jail
beur-jail

By

Published : Jul 20, 2021, 7:57 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 8:06 PM IST

पटनाः राजधानी के बेऊर जेल (Beur Jail) के नजदीकी 40 घरों के मालिकों को प्रशासन ने नोटिस भेजा (Notice issued) है. इन मकान मालिकों को 28 जुलाई तक नक्शा पेश करने का निर्देश दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि तय समय सीमा के भीतर अगर नक्शा पेश नहीं किया गया तो निर्माण को अवैध माना जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बेऊर जेल के नजदीक 40 घरों पर बुलडोजर चलाने को तैयार निगम, ऑर्डर का है इंतजार

बता दें कि बेऊर जेल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है. जेल प्रशासन के द्वारा उन 40 मकानों को चिन्हित किया गया है, जो जेल के अगल-बगल में हैं. दरअसल, हाल में ही बेऊर जेल के आसपास कई इमारतों का निर्माण हुआ है. जेल की बाउंड्री से सटी ऊंची इमारतों के निर्माण पर पाबंदी है. इसके बावजूद निर्माण किया गया है. जिससे अब जेल की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा लगा है.

इसे भी पढें-सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बेऊर जेल में बंद 702 कैदियों को मिली जमानत

बताया जाता है कि बेऊर जेल के पूर्व अधीक्षकों एवं खुफिया रिपोर्ट के आधार पर गृह विभाग व नगर विकास विभाग ने नगर आयुक्त को 40 मकान तोड़ने के लिए सूची भेजी थी. जानकारी के मुताबिक, गृह विभाग ने अप्रैल में ही नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को अवैध निर्माण का निरीक्षण कर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था. ऐसे में अब 40 मकान मालिकों को नोटिस जारी किया जा चुका है.

Last Updated : Jul 20, 2021, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details