पटनाः स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि बिहार में कोरोना वायरस का असर नहीं है. लोगों को चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है. हालात पूरी तरह नियंत्रण में है. सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए तमाम एहतियाती कदम उठाए हैं. बिहार में अब तक कोरोना वायरस के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं.
बिहार में कोरोना वायरस के एक भी मामले सामने नहीं, हालात पूरी तरह नियंत्रण में : मंगल पांडे - Central team
बिहार में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए बिहार सरकार पूरी तरह तत्पर है. किसी को डरने की जरूरत नहीं है.
बिहार में कोरोना वायरसके एक भी मामले सामने नहीं आए
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए बिहार सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है. 38 जिलों में 9 मेडिकल कॉलेज हैं और सभी कॉलेजों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. जो भी संदिग्ध मामले सामने आ रहे हैं. उसकी जांच कराई जा रही है.
जांच में एक भी मामले की नहीं हुई पुष्टि
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह तत्पर है, केंद्रीय टीम भी बिहार दौरे पर है और सीमांचल के 7 जिलों का दौरा केंद्रीय टीम करेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि पुणे स्थित वायरोलॉजी टेस्ट के लिए यहां से सैंपल भेजे गए थे और वे सभी नेगेटिव पाए गए हैं. बिहार के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.