पटनाः कोरोना वायरस के कारण राज्य में लागू लॉक डाउन से गरीब और वंचित वर्ग को काफी परेशानी हो रही है. इस स्थिति से निपटने के लिए राज्य के कई विभाग साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद ग्रामीण विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग और खाद आपूर्ति विभाग का सहयोग कर रहा है. राज्य सरकार ने अगले 48 घंटे में जो गरीब राशन कार्ड धारक नहीं है, उनकी पहचान का निर्देश दिया है.
पटनाः 48 घंटों में की जाएगी गैर राशन कार्डधारकों की पहचान, दी जाएगी 1000 की सहायता राशि - स्वास्थ्य विभाग
अरविंद चौधरी ने बताया कि जीविका दीदियों के माध्यम से जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनकी पहचान की जाएगी. साथ ही उनका राशन कार्ड भी बनवाया जाएगा. लेकिन इसके पहले उनके खाते में 1000 की राशि अविलंब देने का निर्णय लिया गया है.
86 लाख कार्ड धारकों को मिला राशन
ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आपदा की स्थिति में राज्य सरकार अब तक 86 लाख राशन कार्ड धारकों तक राशन और 1000 की राशि पहुंचा चुकी है. इसके अलावा सरकार ने राशन कार्ड से वंचित लोगों को भी सहायता पहुंचाने का संकल्प लिया है. इसके लिए राज्य की जीविका दीदियों को जोड़ा गया है. बता दें कि राज्य में कुल 1 करोड़ 10 लाख महिलाएं जीविका से जुड़ी हैं.
गैर राशन कार्ड धारकों की लिस्ट
अरविंद चौधरी ने बताया कि जीविका वीडियो के माध्यम से जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उनकी पहचान की जाएगी. साथ हीं उनका राशन कार्ड भी बनवाया जाएगा. लेकिन इसके पहले उनके खाते में 1000 की राशि अविलंब देने का निर्णय लिया गया है. अगले 48 घंटे में सभी गैर राशन कार्ड धारकों का लिस्ट ग्रामीण विकास विभाग मुख्यमंत्री को सौंप देगा. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी ने कहा कि जीविका समूह से जुड़े लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी इसमें शामिल किया जाएगा.