बिहार

bihar

By

Published : Apr 5, 2021, 6:14 AM IST

ETV Bharat / state

बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ का 31वां द्विवार्षिक सम्मेलन आयोजित

सैदपुर विद्यालय प्रांगण में बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वधान में 31वें द्विवार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान शिक्षक संघ ने सरकारी विद्यालयों की व्यवस्था पर कई सवाल उठाए.

पटना
पटना

पटना:बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वधान में 31वें द्विवार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. सैदपुर विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पटना जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी ने किया. सम्मेलन में संघ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को चयनित किया गया.

ये भी पढ़ेंः पटना में बने कंटेनमेंट जोन के बाद भी बेधड़क अंदर बाहर आ-जा रहे लोग

शिक्षक संघ के संयोजक मनोज कुमार ने बताया 'पटना जिला अंतर्गत संचालित कई प्राथमिक स्कूलों का अपना भवन नहीं है. साथ ही शिक्षकों की भी कई तरह की समस्याएं हैं. जिससे पटना जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी को अवगत कराया गया.'

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के नियुक्ति नियमावली में नियोजन इकाई के रूप में पटना जिले में बहुत बड़ी संख्या में शिक्षक पदस्थापित हैं और ये शिक्षक कई तरह की समस्याओं एवं परेशानियों से जूझते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details