पटनाःसृजन घोटाला मामले में पूर्व डीएम वीरेंद्र यादव (Former DM Virendra Yadav) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इस मामले में पूर्व डीएम के खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non Bailable Warrant Against Former DM) जारी किया गया है. सीबीआई कोर्ट ने वीरेंद्र यादव और अमित कुमार के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है. इसके अलावा रजनी प्रिया भी सीबीआई कोर्ट के रडार पर हैं. दरअसल ये मामला समिति को 22 करोड़ रुपये देने का है. इसी मामले में अब सीबीआई कोर्ट ने बड़ा एक्शन लिया है.
ये भी पढे़ेंःसृजन घोटाले की जांच में तेजी से 'तीसरे मोर्चे की मुहिम' को झटका, चढ़ा सियासी पारा
कोतवाली थाने में दर्ज है मामलाःदरअसल, मामला 2017 का है, जब समिति को 22 करोड़ रुपये दिए गए थे. तभी पूर्व डीएम वीरेंद्र यादव, रजनी प्रिया और अमित कुमार के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. रजनी प्रिया और अमित कुमार पर पहले से ही गैर जमानती वारंट जारी है. अब डीएम वीरेंद्र यादव के खिलाफ भी सीबीआई कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है.