पटना: राजधानी पटना केमसौढ़ी में नगरपालिका उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में नामांकन के अंतिम दिन और 2 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया है. इसके साथ ही कुल 9 उम्मीदवार ने पर्चा भरा है. नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में चुनाव होना है. आगामी 9 जून को मतदान होगा 11 जून को मतगणना होगी. नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में होने वाले चुनाव में अब तक कुल 9 उम्मीदवार अपना नामांकन करवा चुके हैं.
Masaurhi Municipal By-Election: नगरपालिका उपचुनाव के लिए नामांकन खत्म, अंतिम दिन 2 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा - मसौढ़ी में नगरपालिका उपचुनाव 2023
राजधानी पटना के मसौढ़ी में नगरपालिका उपचुनाव होने जा रहा है. नामांकन के अंतिम दिन 2 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. इसके साथ ही कुल 9 उम्मीदवार ने नामांकन के लिए अपना नाम दिया है. नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में चुनाव होना जा रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
9 जून को होगा मतदान:बता दें कि 18 से 20 मई तक नामांकन पत्रों की सवींक्षा होगी, प्रतीक चिन्ह आवंटन होगा. नाम वापसी होगी उसके बाद 9 जून को मतदान होना है. 11 जून को अनुमंडल सभागार मसौढ़ी में मतगणना की जाएगी जिस की तैयारी जोरों पर चल रही है नगर परिषद मसौढ़ी के बाद सिंगर 23 में चुनाव होने जा रहा है. जहां 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 1754 मतदाता 9 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. नामांकन के बाद वार्ड संख्या 23 के मोहल्ले वासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
उम्मीदवार की हत्या से चुनाव रद्द:दरअसल पिछले साल चुनाव में मतदान के महज 6 दिन पहले ही उस वार्ड में एक उम्मीदवार की हत्या कर दी गई थी. जिसके कारण उस वार्ड में चुनाव रद्द हो गया था. ऐसे में तकरीबन 1 साल से इंतजार कर रहे उस मोहल्ले के लोगों के लिए अब मतदान की तिथि नजदीक है. तैयारियां जोरों पर चल रही है. अवर निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां ने कहा कि नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में मतदान होना है. 9 जून को मतदान होगा और 11 जून को मतगणना होगी है. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहीं मतगणना स्थल अनुमंडल सभागार है. वज्रगृह भी अनुमंडल सभागार में ही बनाया गया है.
"नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में मतदान होना है. 9 जून को मतदान होगा और 11 जून को मतगणना होगी है. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहीं मतगणना स्थल अनुमंडल सभागार है. वज्रगृह भी अनुमंडल सभागार में ही बनाया गया है."-परविन जहां, अवर निर्वाचन पदाधिकारी