बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन आज से शुरू, 94 सीटों पर होगी वोटिंग - दूसरे चरण के चुनाव के लिए 9 अक्टूबर से नामांकन शुरू

विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इसको लेकर 9 अक्टूबर से नामांकन शुरू है. दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.

Nominations begin today for the second phase of elections in Bihar assembly elections
Nominations begin today for the second phase of elections in Bihar assembly elections

By

Published : Oct 9, 2020, 6:37 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को है. इसको लेकर 9 अक्टूबर से ही नामांकन शुरू है. दूसरे चरण के चुनाव में बिहार के 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.

दूसरे चरण के चुनाव के लिए 9 अक्टूबर से नमांकन शुरू होगा. वहीं, 16 अक्टूबर नामांकन दाखिल की आखिरी तारीख होगी और 19 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. तीनों चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना 10 नवंबर को होगी और चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे.

ये रही सीटें

दूसरे चरण में जिन विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. उसमेंनौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, शिवहर, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, बेलसंड, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज, बैकुण्ठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ, सिवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया गौरेयाकोठी, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकार, राधोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी, अलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिल्सा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारी शरीफ विधानसभा सीट शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details