पटना:आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने जा रही है. जिसको लेकर आज नामांकन भरा जाएगा. वहीं इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी कह नहीं सकते कि प्रदेश अध्यक्ष के पद पर किसकी ताजपोशी होगी. ये नामाकंन भरने और पार्टी के सदस्यों की ओर से चुनाव के बाद ही पता चलेगा और ये किसी से छुपेगा नहीं तो थोड़ा इंतजार करें.
RJD प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए भरा जाएगा नामाकंन, बोले तेजस्वी- अभी कुछ भी कहना मुश्किल - आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आज का दिन नामांकन का है. पहले नामाकंन होने दीजिए उसके बाद सब कुछ सामने आ जाएगा.
नया चेहरा बनेगा आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष
दरअसल, सभी पार्टियों ने अपना-अपना प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया और चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं. वहीं सोमवार को आरजेडी के नेता भी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामाकंन करने वाली है. आरजेडी के अभी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे की जगह कौन सक्षम है ये पार्टी के सदस्यों की ओर से चुनाव होने के बाद ही पता चलेगा.
प्रदेश अध्यक्ष के लिए भरा जाएगा नामाकंन
इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आज का दिन नामांकन का है. पहले नामाकंन होने दीजिए उसके बाद सब कुछ सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि देखते हैं कौन-कौन लोग नामांकन भरते हैं. उसके बाद चीजें ही स्पष्ट हो पाएगी. वहीं जानकारी के मुताबिक आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की तैयारी चल रही.