पटना: बिक्रम नगर पंचायत चुनाव को लेकर चौथे दिन (शुक्रवार) भी उम्मीदवार नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उनके साथ भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ भी वहां पर देखने को मिल रही थी.
पटनाः बिक्रम नगर पंचायत चुनाव को लेकर जारी है नामांकन, 5 फरवरी है अंतिम तिथि - पटना की खबर
बिक्रम नगर पंचायत चुनाव के लिए 28 जनवरी से नामांकन का दौर चल रहा है. जो कि 5 फरवरी तक चलेगा. 23 फरवरी को मतदान होंगे और 25 फरवरी को मतगणना होगी.
बिक्रम नगर पंचायत वार्ड संख्या-8 की महिला उम्मीदवार धर्मशीला देवी ने नामांकन के दौरान बताया कि हमें मददाताओं का भारी समर्थन मिल रहा है. वहीं, वार्ड संख्या-6 के पार्षद उम्मीदवार शंकर उर्फ मंटू कुमार भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. वो नामांकन कर कार्यालय से बाहर निकले तो समर्थकों ने स्वागत में उन्हें फूल-माला से लाद दिया.
23 फरवरी को वोटिंग और 25 को काउंटिंग
बता दें कि बिक्रम नगर पंचायत चुनाव के लिए 28 जनवरी से नामांकन का दौर चल रहा है. जो कि 5 फरवरी तक चलेगा. 23 फरवरी को मतदान होंगे और 25 फरवरी को मतगणना होगी. निर्वाची पदाधिकारी गिनी लाल प्रसाद ने कहा कि प्रतिदिन उम्मीदवार नामांकन करने प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे हैं. उनके साथ भारी संख्या में समर्थक भी पहुंच रहे है. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.