बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव का पहला चरण : नॉमिनेशन के अंतिम दिन 2514 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र - बिहार पंचायत चुनाव 2021

बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन के अंतिम यानी बुधवार को दिन 2514 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है.पढ़ें पूरी खबर...

पंचायत चुनाव का पहला चरण
पंचायत चुनाव का पहला चरण

By

Published : Sep 8, 2021, 11:35 PM IST

पटना: बिहार (Bihar) के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गई. प्रथम चरण के तहत बुधवार की शाम 4 बजे के बाद से नामांकन प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई. अब उम्मीदवार अपने जीत को लेकर जनता के बीच जाकर जनता को रिझाने का काम करेंगे. इस कड़ी में पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन कुल 2514 नामांकन पत्र दाखिल किया है.

इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव का पहला चरण: नॉमिनेशन के चौथे दिन 5279 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन था. नामांकन सेंटरों पर गहमागहमी के बीच पुरुष प्रत्याशियों से ज्यादा महिला प्रत्याशियों को नामांकन पत्र दाखिल किया. 1363 महिलाओं के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. वहीं 1151 पुरुषों द्वारा नाम निर्देशित पत्र निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया गया है.

बता दें जिला परिषद सदस्य 67, पंचायत समिति सदस्य 184, ग्राम पंचायत मुखिया पद 215, ग्राम पंचायत सदस्य 1278, ग्राम कचहरी सरपंच 128 तथा ग्राम कचहरी पंच 642 नाम निर्देशित पत्र किया गया है. नामांकन का अंतिम दिन था. 10 जिलों के कुल 12 प्रखंडों में नामांकन चल रहा था. रोहतास, कैमूर गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, मुंगेर, जमुई और बांका के कुल 12 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी.

बता दें 11 चरणों में हो रहे चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू हुई थी. आज अंतिम दिन था. इसके तत्काल बाद राज निर्वाचन आयोग के द्वारा नामांकन पत्रों की जांच शुरू कर दी जाएगी. 11 सितंबर तक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद प्रत्याशियों को नाम वापस लेने के लिए 13 सितंबर तक समय दिया गया है. वहीं नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया जाएगा. 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा.

वहीं पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन के आंकड़ों की बात कर ले तो पहले चरण के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में कुल 2 तारीख से नामांकन की प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी जो 8 सितंबर तक चली. ऐसे में कुल 15328 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. जिसमें सर्वाधिक 8611 नामांकन ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए दाखिल किया गया है. इस तरह 1 सप्ताह के दौरान 7235 पुरुष प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया. वहीं महिला महिला प्रत्याशियों के द्वारा 8093 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है.

बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण की भी अधिसूचना जारी हो गई है. मंगलवार से 34 जिलों के 48 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन 13 सितंबर तक चलेगा, जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी. उम्मीदवार 18 सितंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. नाम वापस लेने के बाद जितने प्रत्याशी बचेंगे, उसके आधार पर चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा. 29 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है.

यह भी पढ़ें-बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए 4 नामों की भेजी गई लिस्ट, इनकी नाम पर लग सकती है मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details