पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नए प्रदेश अध्यक्ष(Rashtriya Janata Dal State President Election) के चुनाव के लिए जगदानंद सिंह ने आज आरजेडी ऑफिस में विधिवत रूप से नामांकन किया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. वैसे तो जगदानंद सिंह की दोबारा ताजपोशी तय मानी जा रही है. इसकी औपचारिक घोषणा होना मात्र शेष है.
RJD के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए जगदानंद सिंह ने किया नामांकन, तेजस्वी यादव रहे मौजूद
नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए जगदानंद सिंह ने आज आरजेडी ऑफिस में विधिवत रूप से नामांकन किया. सूत्रों के मुताबिक पूरी संभावना है कि जगदानंद सिंह फिर से एक बार राजद के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालेंगे.
नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार कर रहे हैं नामांकनःइससे पहलेपटना पार्टी ऑफिस में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए राज्य निर्वाचन पदाधिकारियों ने राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों की उपस्थिति में हर एक बिंदुओं की समीक्षा की गई. उसके बाद जगदानंद सिंह ने विधिवत रूप से नामांकन किया. जहां उप मुख्यमंत्री तेजस्वी सहित उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक भी मौजूद रहे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद के शीर्ष नेतृत्व ने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के ऊपर ही अपने विश्वास जताया है और इस बात की पूरी संभावना है कि जगदानंद सिंह फिर से एक बार प्रदेश राजद अध्यक्ष की कमान को संभालेंगे.
ये भी पढ़ेंःजगदानंद सिंह के बहाने RJD ने साधा एक तीर से दो निशाना
हो सकती है जगदानंद सिंह की दोबारा ताजपोशीःहालांकि राजद के प्रदेश अध्यक्ष के लिए उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक के भी नाम लिए जा रहे थे लेकिन अब तस्वीरें धीरे-धीरे साफ हो रही हैं. वैसे तो जगदानंद सिंह की दोबारा ताजपोशी तय मानी जा रही है. इसकी औपचारिक घोषणा होना मात्र शेष है.