पटनाः राज्यसभा चुनाव के लिए नमांकन की आज आखिरी तारीख है. आज जेडीयू की तरफ से हरिवंश नरायण सिंह और रामनाथ ठाकुर राज्यसभा के लिए नामांकन का पर्चा भरेंगे. वहीं, बीजेपी की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार विवेक ठाकुर भी आज नमांकन दाखिल करेंगे.
हरिवंश और रामनाथ ठाकुर हैं जेडीयू उम्मीदवार
बता दें विवेक ठाकुर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. सीपी ठाकुर के बेटे हैं. डॉ. सीपी ठाकुर का कार्यकाल आगामी 9 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा का भी कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है. जेडीयू ने एक बार फिर हरिवंश और रामनाथ ठाकुर को ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इस बात की घोषणा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने बीते बुधवार को पटना में की थी.
आरजेडी उम्मीदवारों ने गुरूवार को किया नमांकन
वहीं, गुरूवार को राज्यसभा चुनाव के लिए आरजेडी के प्रेमचन्द गुप्ता और अमरेंद्रधारी सिंह ने नामांकन दाखिल किया था. आरजेडी के प्रत्याशियों में प्रेमचंद गुप्ता का नाम तो जाना पहचाना है. लेकिन दूसरा नाम अमरेंद्रधारी सिंह के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. अमरेंद्र धारी सिंह पटना जिले के ही रहने वाले हैं. जिनके परिवार की पहचान इलाके में काफी समृद्ध परिवार के रूप में होती है.