पटना:राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है. आज बीजेपी उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे (BJP candidate Satish Chandra Dubey) और शंभू शरण पटेल (BJP candidate Shambhu Sharan Patel) विधानसभा में नॉमिनेशन करेंगे. जेडीयू कैंडिडेट खीरू महतो ने सोमवार को ही नामांकन कर दिया था. हालांकि खीरू महतो के साथ ही बीजेपी के भी दोनों प्रत्याशी नोमिनेशन करने कल आए थे लेकिन जरूरी कागजात नहीं होने के कारण दोनों पर्चा नहीं भर सके.
ये भी पढ़ें: आरसीपी सिंह की दो टूक- 'केंद्रीय मंत्रिमंडल से नहीं देंगे इस्तीफा, पहले पीएम मोदी से मिलेंगे'
बीजेपी के दोनों उम्मीदवार भरेंगे पर्चा:सतीश चंद्र दुबे को बीजेपी ने फिर से रिपीट किया है तो वहीं गोपाल नारायण सिंह के स्थान पर शंभू शरण पटेल को बीजेपी ने मौका दिया है. सतीश चंद्र दुबे पार्टी की ओर से घोषणा करने के बाद दिल्ली से बाई रोड ही 29 मई को रात में पटना के लिए रवाना हुए थे और 30 मई की सुबह में पहुंचे थे. बीजेपी के दोनों उम्मीदवार के नामांकन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ बीजेपी और जेडीयू कोटे के मंत्री और एनडीए के सभी वरिष्ठ नेता भी काफी देर तक इंतजार करते रहे लेकिन एक तो दोनों उम्मीदवार काफी विलंब से विधानसभा पहुंचे और दूसरी बात कि जरूरी कागजात नहीं होने के कारण बाद में नामांकन भी टल गया. जेडीयू उम्मीदवार के नॉमिनेशन के बाद तीनों उम्मीदवार ने मुख्यमंत्री के साथ फोटो भी खिंचवाई थी.