पटना: पटना विश्वविद्यालय में इन दिनों नामांकन का दौर चल रहा है. एक तरफ जहां पटना विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न कॉलेजों में नामांकन कराने को लेकर विद्यार्थियों की होड़ मची है. वहीं, दूसरी ओर दलाल भी सक्रिय दिख रहे हैं. कैंपस में दलाल छात्रों को टारगेट कर उनका नामांकन कराने का दावा करते हुए अच्छी रकम ऐंठ रहे हैं. इसके चलते हरकत में आया पीयू प्रशासन सख्त कदम उठाने जा रहा है.
सादे लिबास में सुरक्षाकर्मी
पीयू प्रशासन दलालों पर सख्त कार्रवाई को लेकर रणनीति बना रहा है. डीन नागेंद्र कुमार झा ने बताया कि इसके लिए विभिन्न कॉलेजों में सादे लिबास में सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. दलालों को चिन्हित करने के लिए सीसीटीवी इत्यादि लगाए गए हैं. पूरी कोशिश होगी कि कोई भी विद्यार्थियों को लालच देकर उनसे नामांकन कराने के नाम पर रुपये ना ऐंठ सके.
कोई और नहीं दे सकता प्रवेश परीक्षा