पटना (मसौढ़ी):बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Bihar) चल रहा है. पटना के मसौढ़ीनगर परिषद और नगर पंचायत पुनपुन में निकाय चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन कार्य सोमवार को समाप्त हो गया है. विभिन्न पदों पर मसौढ़ी में कुल 220 उम्मीदवार तो वहीं नगर पंचायत पुनपुन में कुल 90 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया है.
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2022 में क्या चाहते हैं मसौढ़ी के मतदाता, 'चाय पर चर्चा' में उठे मुद्दे
नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन समाप्त:नगर परिषद मसौढ़ी में मुख्य पार्षद के लिए कुल 25 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, उप मुख्य पार्षद के लिए 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वार्ड पार्षद 181 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और टोटल उम्मीदवारों की संख्या 220 बताई जा रही है. वहीं, नगर पंचायत पुनपुन में कुल 90 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. एक तरफ जहां चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां चल रही है. उम्मीदवार भी अपना नामांकन कराकर अपना प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. प्रथम फेज में आगामी 10 अक्टूबर को यहां पर चुनाव होना है.
विकास के नाम पर वोट मांगने में जुटे उम्मीदवार: नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रथम फेज में नगर परिषद मसौढ़ी और नगर पंचायत पुनपुन में मतदान होना है. जिसकी लेकर प्रशासनिक तैयारियां चल रही है. सोमवार को नामांकन कार्य समाप्त हो गया. मसौढ़ी में विभिन्न पदों पर कुल 220 उम्मीदवार और नगर पंचायत पुनपुन में कुल 90 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सभी उम्मीदवारों के अपने-अपने चुनावी वादे हैं और सभी विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव 2022: मसौढ़ी में पति के खिलाफ पत्नी ने कराया नामांकन कहा- लोकतंत्र में सबका अधिकार