बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः प्रदूषण बोर्ड का दावा, इस साल दुर्गा पूजा में कम हुआ ध्वनि प्रदूषण

बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन अशोक कुमार घोष का कहना है कि शहर में ध्वनि प्रदूषण कम हो इसको लेकर वे लोग लोगों में जागरुकता लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि मिशन पूरा होने में अभी वक्त लगेगा.

पटना में ध्वनि प्रदूषण

By

Published : Oct 10, 2019, 11:59 PM IST

पटना: इस साल दुर्गा पूजा में पंडालों में ध्वनि प्रदूषण को लेकर बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड की ओर से जागरुकता फैलाई गई थी. जिसके परिणाम स्वरूप कई पंडालों में बजने वाले लाउड स्पीकर की आवाज इस बार सामान्य थी. ऐसे में बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड ने दावा किया है कि इस साल दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी में ध्वनि प्रदूषण का स्तर घटा है.

डीएम को जारी हुई थी एडवाइजरी
बोर्ड के चेयरमैन अशोक कुमार घोष ने कहा है कि पूजा से पहले ही उन लोगों ने जिलाधिकारी को इससे संबंधित एडवाइजरी जारी किया था कि क्षेत्र में हो रहे ध्वनि प्रदूषण पर ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही, इसको लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया गया.

बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन अशोक कुमार घोष

'मिशन के अंत तक करेंगे प्रयास'
बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन अशोक कुमार घोष का कहना है कि शहर में ध्वनि प्रदूषण कम हो इसको लेकर वे लोग लोगों में जागरुकता लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि मिशन पूरा होने में अभी वक्त लगेगा, लेकिन बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि इसके अंत तक वे प्रयास करते रहेंगे. चेयरमैन का मानना है कि उच्च ध्वनि से काफी नुकसान होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details