नई दिल्ली/नोएडा/पटना:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections In Uttar Pradesh) से पूर्व पुलिस कमिश्नर के आदेश पर गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस गैर जनपद और गैर राज्यों से आने वाले वाहनों पर पैनी नजर रख रही है. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) के दनकौर थाना क्षेत्र के पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने एक वॉल्वो बस को संदेह के आधार पर रोककर उसकी जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (Smuggler Arrested With Liquor) किया.
यह भी पढ़ें -जेल से रिहाई के बाद ससुर छलका रहा था जाम.. महज कुछ घंटे बाद दामाद के साथ जाना पड़ा दोबारा जेल
पुलिस ने बस से 90 पेटी अवैध शराब बरामद की. शराब की कीमत साढ़े पांच लाख रुपये बताई जा रही है. शराब हरियाणा से बिहार ले जायी जा रही थी. पुलिस ने बस के अंदर बने तहखाने से अवैध शराब (alcohol smuggler) भारी मात्रा में बरामद की गई. पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक शख्स फरार होने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.