पटना: कोरोना संक्रमण राजधानी में सबसे ज्यादा बेली रोड क्षेत्र में है. यहां कुल चार हॉटस्पॉट क्षेत्र बन गए हैं. जिसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है. हॉटस्पॉट क्षेत्र में सारी दुकानें भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है. इस क्षेत्र में प्रशासन की ओर से खाद्य पदार्थ के दुकान को खोलने की अनुमति भी नहीं दी जा रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पटना: हॉटस्पॉट इलाके में खाद्य पदार्थों की नहीं हो रही आपूर्ति, लोगों में आक्रोश - पटना हॉटस्पॉट क्षेत्र में नहीं दिया जा रहा खाना
पटना के हॉटस्पॉट क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति नहीं की जा रही है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
स्थानीय लोगों में रोष
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कोई भी दुकान खुलने नहीं दिया जा रहा है. जिससे काफी दिक्कतें हो रही है. साथ ही प्रशासन ने जो दावा किया था कि घर-घर खाद्य पदार्थ और दूध इत्यादि पहुंचाए जाएंगे, उसकी भी व्यवस्था जिला प्रशासन ने अभी तक नहीं की है. जिसको लेकर स्थानीय नागरिकों में काफी रोष है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन सिर्फ दावा करती है. जबकि सच्चाई यही है कि यहां के लोगों को सामान खरीदने काफी दूर जाना पड़ता है. प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह का सामान मुहैया नहीं करवाया जा रहा है.
लोगों को हो रही परेशानी
बता दें कि जिला प्रशासन ने कहा था कि हॉटस्पॉट क्षेत्र को पूरी तरह सील करने के बाद वहां पर खाद्य पदार्थों की आपूर्ति जिला प्रशासन करेगी. लेकिन एक सप्ताह होने के बावजूद वहां के लोगों को खाद्य पदार्थ उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग किसी तरह पैदल घर से निकलकर दूर के क्षेत्र में जाकर खाद्य पदार्थ ला रहे हैं.