पटना (मसौढ़ी): नगर परिषद मसौढ़ी (Nagar Parishad Masaurhi) में कुल 26 वार्ड हैं और इन वार्डों में नाले पर स्लैब नहीं रहने से लोगों को आवागमन समेत कई परेशानियों का (Problem Due To No slabs On Drains in Masaurhi) सामना करना पड़ता है. आए दिन लोग हादसे का शिकार भी हो रहे हैं. कई बार नाले में बच्चे गिरकर जख्मी हो जाते हैं. ऐसे में लोगों का नगर परिषद के खिलाफ गुस्सा बढ़ने लगा है और लोग आंदोलन करने का मन बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पटना के मसौढ़ी में सैकड़ों परिवार पॉलीथिन टांग कर रहने को मजबूर, पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप
बता दें कि, 2 साल पहले नगर परिषद के विभिन्न क्षेत्र में नाली बनवाया गया था लेकिन नालों पर स्लैब नहीं लगाया गया था जिसके वजह लोगों को परेशानी होती है. मसौढ़ी नगर क्षेत्र के हर वार्ड की यही हालात हैं. वार्ड नंबर 22 में रोजाना हादसे की खबर मिल रही है. नगर परिषद मसौढ़ी क्षेत्र के अंतर्गत कुल 26 वार्ड हैं, जहां पर सैकड़ों ऐसे नाले बने हैं जिस पर आज तक स्लैब नहीं लगाया गया है. इस वजह से आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.