पटना: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. लेकिन अब तक मुख्य रूप से दो प्रतिद्वंदी गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. विपक्षी दलों के आरजेडी नेतृत्व वाले महागठबंधन में प्रमुख घटक दल रालोसपा ने तो तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर ही सवाल उठा दिए हैं, तो एनडीए में भी जेडीयू और लोजपा कई मुद्दों को लेकर आमने-सामने हैं.
पिछले चुनाव से इस चुनाव में परिस्थितियां बदली हुई हैं. कई दलों के गठबंधन बदलने से उसके 'निजाम' बदल गए हैं. महागठबंधन में शामिल रालोसपा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी के नेतृत्वकर्ता और अध्यक्ष लालू प्रसाद के उतराधिकारी तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर ही प्रश्न खड़ा कर दिया है.
तेजस्वी यादव का नेतृत्व स्वीकार नहीं : कुशवाहा
उपेन्द्र कुशवाहा दो टूक कह चुके हैं कि उन्हें तेजस्वी यादव का नेतृत्व स्वीकार नहीं है. उनके पास सारे विकल्प खुले हैं. दूसरी तरफ, आरजेडी 243 में से 160 सीटों पर खुद लड़ना चाहती है. ऐसे में कांग्रेस और दूसरे दलों का नाराज होना लाजिमी है. बता दें कि कुशवाहा पिछले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एनडीए छोड़कर महागठबंधन में आए थे. इधर, चु्नाव के ऐलान के बाद अब सीट बंटवारे को लेकर भी अभी तक अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है.
नीतीश कुमार को रोक पाना आसान नहीं : रालोसपा
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने बैठक में तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रोक पाना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी जो चेहरा है वह नीतीश कुमार के सामने कहीं नहीं टिकता.
कांग्रेस को तेजस्वी के 'चेहरे' पर आपत्ति नहीं
महागठबंधन में चेहरे को लेकर बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल पहले ही कह चुके है कि पार्टी को तेजस्वी 'चेहरे' पर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन गठबंधन में रहते हुए, हमें दूसरे दलों से भी बात करनी होगी.
महागठबंधन में सभी को उचित सीट : कांग्रेस
कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह के मुताबिक ‘एनडीए में भी हालात ठीक नहीं हैं. चिराग पासवान के बयान के बाद स्थिति पता चल रही है. आने वाले दिनों सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए के अंदर खींचतान बढ़ेगी.' वो कहने से नहीं चूके की ‘महागठबंधन के अंदर सभी को उचित सीट दी जाएगी.'
सीट बंटवारे को लेकर वीआईपी नाराज
इधर, महागठबंधन में सीट बंटवारा नहीं होने के कारण विकासशील इंसान पार्टी नाराज बताई जा रही है. वैसे, महागठबंधन में वामपंथी दलों के शामिल होने के प्रयास चल रहे हैं.