पटना:राजधानी पटना से तकरीबन 55 किलोमीटर की दूरी पर धनरूआ प्रखंड स्थित सांडा पंचायत के बांसोंपिडी गांव में आजादी से अब तक सड़क नहीं बनी है. यह विकास के दावे को आईना दिखाने वाली तस्वीर है. जो यह बता रहा है गांव गांव में कितना विकास का हुआ है.
बांसोपिडी गांव में सड़क नहीं बनने से 500 की आबादी इससे प्रभावित हैं. बरसात के दिनों की बात तो छोड़िए, गर्मी के दिनों में भी इस गांव में जाने के लिए लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते संक्रमण में पंचायत चुनाव करवाना आयोग के लिए चुनौती